आसान होगा कुंभ नगरी से देवभूमि से ट्रेन का सफर
कानपुर । कानपुर, टूंडला, अलीगढ़, प्रयागराज (train journey) और निकटवर्ती क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है। कुंभ के दो शहरों को जोड़ने वाली इस ट्रेन को रोजाना (train journey) चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी बेहतर विकल्प बनेगी। अब इसे पूरे सप्ताह चलाया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक, यात्री सुविधा और मांग के अनुरूप सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी।
कुंभ नगरी प्रयागराज से देवभूमि उत्तराखंड तीर्थ पर जाने वालों के लिए अब ट्रेन का सफर और भी आसान होगा। इसी तरह गाड़ी संख्या- 14114 देहरादून-सूबेदारगंज ट्रेन भी पहले सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती थी। दस अगस्त से अब यह ट्रेन भी प्रतिदिन चलेगी।
इसके लिए नार्थ-सेंट्रल रेलवे ने सप्ताह में पांच दिन चलने वाली सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस के फेरे अब बढ़ा दिए हैं।दैनिक ट्रेन के चलने से इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने वाले यात्रियों का आवागमन आसान हो जाएगा। सूबेदारगंज में नई पिट लाइन बनने के बाद इसे पांच दिन चलाया जा रहा था।
गाड़ी संख्या-14113 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस पहले सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती थी। ये गाड़ी अब सात अगस्त से प्रतिदिन चलेगी। ये ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी। इससे तीर्थ यात्रा पर जाने वालों को सहूलियत होगी। इस संबंध में रेलवे की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है।