बिहार

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा,एक साथ चार लड़कियां जलकर मरी

Bihar:मुजफ्फरपुर में तीन घरों में आग लग गई। संयुक्त परिवार के 16 लोग एक घर के तीन कमरों सोए हुए थे। इन 16 में 11 आग में फंस गए। 12 साल की बच्ची ने मां फूलो देवी को आग से बचाते हुए निकाल लिया और अपनी तीन बहनों को निकाल ही रही थी कि छज्जा गिरने से अंदर फंस गई। चारों जिंदा जल गईं।

आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में कृष्णैय्या की पत्नी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

चारों एक ही पिता की 3 से 12 साल की संतान थीं। पिता इनके पालन.पोषण के लिए दिल्ली में कमाने गया है और यहां यह चारों बिस्तर पर ही राख हो गईं। जिंदा वही नहीं जलीं, एक पिता के सारे अरमान जल गए। फायर ब्रिगेड की छह टीमों के आने से पहले लोगों ने खुद से पानी डाल आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद जब अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया तो इन चार बच्चियों की मौत की जानकारी सामने आई। यह जानकर घर के बड़े.बच्चे सभी रोने लगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button