अंतराष्ट्रीय

फ्रांस (फ्रांस)में दर्दनाक हादसा:

मार्सिले (फ्रांस). (फ्रांस) फ्रांस के मार्सिले में तेज तूफानी हवाओं के कारण वंडरलैंड वॉटरपार्क में हुए एक हादसे में 35 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसकी 4 साल की बेटी की हालात नाजुक बनी हुई है. यह दुर्घटना उस वक्‍त हुई जब पिता-पुत्री बाउंसी कैसल में थे और तेज तूफानी हवाओं के कारण यह 65 फीट लंबी हवादार संरचना जमीन से करीब 50 मीटर ऊपर उछली गई. इस कैसल में पिता-पुत्री फंस गए थे. उन्‍हें किसी तरह बाहर निकाला गया और अस्‍पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्‍टर्स ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी को बचाने में डॉक्‍टर्स की टीम लगातार काम कर रही है. फ्रांस के दक्षिणी वार क्षेत्र में सेंट-मैक्सिमिन-ला-सैंटे-बाउम के वॉटर पार्क में यह हादसा हुआ.

ड्रैगुइगनन शहर के अभियोजक गाइ बाउचेट ने बताया कि पार्क के प्रबंधन ने उस समय यह फैसला किया था कि तूफान के कारण सभी बाउंसी कैसल गतिविधि को सस्‍पेंड कर दिया जाए, लेकिन उसी समय यह हादसा हो गया. हवा भरा कैसल तूफानी हवाओं के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया था. इसमें घायल हुए पिता की उसी दिन अस्‍पताल में मौत हो गई. वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
स्‍थानीय मेयर ने जताया दुख, कहा- यह पार्क बच्‍चों की खुशी के लिए बनाया था
स्थानीय मेयर एलेन डेकानिस ने फेसबुक पर लिखा कि वंडरलैंड वॉटर पार्क तो बच्‍चों की खुशी के लिए था और इसकी अनुमति भी इसी कारण से दी गई थी. यह वॉटर पार्क को मौत की मशीन में कैसे बदला जा सकता है; जो पूरे परिवार पर हमला करती है. उन्‍होंने कहा कि वॉटर पार्क के हादसे की जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा. यह वॉटर पार्क गर्मी के मौसम ऐक्‍स-एन-प्रोवेंस शहर से करीब 40 किमी दूर खोला गया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button