प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

बारिश का कहर आवागमन हुआ बाधित

सवाई माधोपुर । लगातार (obstructed) पानी बरसने के चलते सवाई माधोपुर जिले पानी में डूबे है। कभी तेज तो कभी धीमी बारिश हो रही है। यहां मिश्रदर्रा गेट पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते जोन नम्बर एक से पांच में टाइगर सफारी बन्द (obstructed) करनी पड़ी।

जनजीवन भी प्रभावित हुआ हैरणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग भी वन विभाग ने जोन नम्बर एक से पांच में जाने वाले पर्यटकों को टाइगर सफारी के लिए जोन नम्बर 6 से 8 में भेजा है। सवाई माधोपुर जिले में 825 mm, बारिश दर्ज की गई है।

जिसमें सवाई माधोपुर तहसील में 69 mm, चौथ का बरवाड़ा में 32 mm, खंडार में 124 mm, बौंली में 55 mm, मित्रपुरा में 55 mm, मलारना डूंगर में 100 mm, गंगापुर सिटी में 103 mm, वजीरपुर में 104 mm, बामनवास में 125 mm, सवाई माधोपुर मानटाउन में 58 mm बारिश दर्ज की गई है।

पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर CO ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान सीओ ग्रामीण ने यहां पुलिया का जायजा लिया और एहतियात के तौर पर यहां पुलिसकर्मी तैनात किए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button