main slide
महाशिवरात्रि के महापर्व पर परंपरागत कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कानपुर(आरएनएस), श्री जागेश्वर महादेव प्रबंधक सभा के नेतृत्व में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया प्रांत श्रीवास्तव महामंत्री ने बताया कि 7 मार्च को दोपहर 2:30 पर बाबा की हल्दी पगड़ी रस्म एवं माता पार्वती की मेहंदी का कार्यक्रम एवं माता का श्रृंगार आरती भोज बाबा का भोज का कार्यक्रम एवं नृत्य और महिला संगीत बन्ना बन्नी गीतों के साथ संपन्न किया जाएगा 3:30 पर प्रमुख रूप से श्वेता श्रीवास्तव रचना गुप्ता सोनी गुप्ता सीमा पूजा ज्योति शिखा कार्यक्रम का संचालन करेगी!
कार्यक्रम में उत्साह वर्धन क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार रहेगी एवं उनके द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा 8 मार्च को बाबा के पट खुलेंगे और मंदिर कमेटी की तरफ से वृद्ध दिव्यांग विकलांग गर्भवती महिलाओं के लिए विशेषता पूर्वक दर्शन कराए जाएंगे बाबा की वाटिका में शहनाई वादन बनारस के मुन्ना भाई बाबा का खजाना भक्तों को वितरित किया जाएगा! वार्ता के दौरान जीएस मिश्रा अध्यक्ष महामंत्री प्रांत श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि नीरज गुप्ता राजा बाबू वस्थापक जितेन पांडे शिवम पांडे इत्यादि लोग मौजूद रहे!