प्रयागराज
पार्किंग व्यवस्था सुधारने के लिए व्यापारियों ने लगाई गुहार !

प्रयागराज -: शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और पार्किंग की भारी समस्या को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस कमिश्नर जोगेंदर कुमार से मिला। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज के महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल की अगुवाई में व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चौक और आसपास के प्रमुख बाजारों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से जाम की स्थिति रहती है।
ग्राहक पार्किंग के झंझट और ट्रैफिक से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि स्वरूपरानी पार्क, मोती पार्क, अजंता पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कर निदान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने चौक में जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग के साथ ही नजदीक लगे ट्रैफिक सिग्नलों को बंद करने की भी मांग की। उन्होंने तमाम अपार्टमेंट के बाहर सिग्नल बनाने की मांग की जिससे एक्सीडेंट की संख्या में कमी आ सके।
प्रतिनिधि मण्डल मे वरिष्ठ महामंत्री नवीन अग्रवाल, अभिषेक केसरवानी, पियूष पांडे, विकास वैश्य अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, एडवोकेट मनोज गोस्वामी, मेजर नवीन शेखर सिंह, अंशुल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल आदि उपस्थिति रहे।