राष्ट्रीयव्यापार

दिवाली त्यौहार पर व्यापारियों को बड़े व्यापार की उम्मीद

नयी दिल्ली।  देश भर में व्यापारियों को नवरात्र के पहले दिन से शुरू हुए इस वर्ष के दिवाली त्यौहारी सीजन को लेकर इस बार व्यापारियों की उम्मीदें ऊंची हैं और उनका मानना है कि इस दिवाली सीजन में चीन की जगह देश में बने सामानों का बोलबाला होगा। परंपारगत व्यापारियों के एक शीर्ष संगठन ने कहा है है भारत में देश में बने सामानों पर जोर से चीन के व्यापार को सीजन में 75 हजार करोड़ रुपये तक का झटका लग सकता है। कोरोना के कारण पिछले दो साल दिवाली सीजन बुरी तरह प्रभावित रहा।

व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा, इस वर्ष सामानों की बढ़ती मांग की सम्भावना के मद्देनजऱ देश भर में व्यापारियों ने अपने यहाँ पर्याप्त स्टॉक और विभिन्न प्रकार के उत्पादों का व्यापक प्रबंध किए हैं, ख़ास बात यह है की बाज़ारों में मौटे तौर पर इस बार चीनी सामान नदारद होगा और जिसके विकल्प के रूप में भारतीय सामान बाज़ारों में मिलेगा।

बयान में कैट ने कहा है कि दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों को बड़ी उम्मीद है की कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस दिवाली त्यौहारी सीजन में अच्छी बिक्री होगी। विशेष बात यह है की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राहकों का खरीदी व्यवहार पूर्ण रूप से चीनी सामानों के जगह भारतीय सामानों पर रहने वाला है।

एसबीआई कार्ड ने की फेस्टिव ऑफऱों की घोषणा

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज एक संयुक्त वक्तव्य में देश भर के व्यापारियों से आग्रह किया है की आजादी के अमृत महोत्सव काल में इस वर्ष की दिवाली को विशुद्ध रूप से ‘भारतीय दिवाली- लोकल दिवालीÓ के रूप में मनाया जाए तथा देश भर में व्यापारी अपने घरों एवं दुकानों में वैदिक रीति से दिवाली पूजन करें और अपने ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।

कैट का अनुमान है कि इस वर्ष दिवाली त्यौहार के दौरान चीन से आने वाले सामान के न आने से चीन को लगभग 75 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान हो सकता है। कैट का दावा है कि अब न केवल व्यापारी बल्कि भारतीय उपभोक्ता भी अब चीनी सामान से कतराने लगे हैं जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अच्छा संकेत है।

कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष श्री पंकज अरोरा ने बताया की इस वर्ष देश भर के सर्राफा व्यापारियों को भी बड़े व्यापार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश में लोगों की क्रय क्षमता में कमी आयी है किन्तु इस बार सोने-चाँदी का व्यापार भी बेहतर रहने की उम्मीद है। दिवाली त्यौहार सोने-चाँदी की बिक्री में इस बार लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button