ट्रेडर्स व्यापारी का पुत्र रहस्यमय ढंग से लापता
विचार सूचक
संवाददाता /जनपद फतेहपुर:जाफरगंज थाना क्षेत्र के नारायन पर गांव निवासी राम उदय यादव की जय दुर्गा ट्रेडेस नाम मांझेपुर में मोरम गिट्टी की दुकान है।कारोबारी का पुत्र दुर्गेशु उर्फ सत्यम उम्र लगभग तेईस वर्ष एवम भाई आयुष व अनुज भी कारोबार में सहयोग करते है।तीनों भाई दुकान में दिन रात रहकर संचालन करते है ।शनिवार बीती रात्रि भाई आयुष एवम अनुज घर खाना खाने चले गए ।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य, ग्रामीणों की समस्या सुनकर अधिकारियों से की वार्ता
रात्रि लगभग ग्यारह बजे वापस आने पर दुर्गेश उर्फ सत्यम दुकान में नही मिला ।परिजन नाते थानारिशेदरियो में फोन कर पता करते रहे बाइक से जोनिहा अमौली पता करते रहे ।पर कही सुराग नहीं लगा।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी दीप नारायन ने बताया परिजनों ने तहरीर दी। परिजनों की तहरीर के आधार पर गुशुदगी दर्ज की है।परिजन बेहाल है।