main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

चाइना उत्पादों के विकल्प तैयार करने में भी जुट गए हैं व्यापारी: संजय गुप्ता

लखनऊ। चीन के कृत्यों के विरोध में भारत के व्यापारियों के सीने में ज्वाला लगातार धधक रही है, चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने का रोड मैप देश के व्यापारी तैयार कर रहे हैं तथा इसके लिए चरणबद्ध तरीके से योजना भी बना रहे हैं एक ओर व्यापार संगठन व्यापारियों एवं जनता को चाइना की वस्तुओं के बहिष्कार के लिए जागरूक कर रहा है दूसरी ओर चीन के उत्पादों के मुकाबले में भारतीय उत्पादों के उत्पादन की तैयारी भी कर रहा है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले सोमवार को प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में उदय गंज चौराहे पर चीन के उत्पादों की होली जलाई गई तथा चीन के विरोध में नारे लगाए गए तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के द्वारा या स्वयं की सहायता से या समूह बना कर एक छोटी या बड़ी औद्योगिक इकाई लगाने का संकल्प भी लिया गया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा चीनी वस्तुओं को देश से बाहर करने के लिए सरकारी स्तर पर, व्यापारिक एवं औद्योगिक स्तर पर एवं निजी स्तर पर गंभीरता से प्रयास करने होंगे तथा सबसे पहले हमें चाइना के उत्पादों के विकल्प तैयार करने होंगे ,उन्होंने कहा इस बार रक्षाबंधन में देश में चाइना से राखी का आयात बिल्कुल भी नहीं हुआ जिससे चाइना को लगभग 4000 करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ तथा भारत के कुटीर उद्योगों को लाभ हुआ। उन्होंने कहा इस बार की दिवाली पूर्ण रुप से भारतीय दिवाली होगी रक्षाबंधन की तरह दिवाली में भी चाइना से किसी भी प्रकार का आयात नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा इसी प्रकार के सतत मुहिम से भारत के कुटीर उद्योग मजबूत होंगे तथा धीरे-धीरे चाइना के उत्पादों का विकल्प भारत में तैयार होने लगेगा उन्होंने कहा आदर्श व्यापार मंडल इस मुहिम को गंभीरता के साथ आगे कई वर्षों तक चलाएगा तथा उद्योगों को बढ़ाने में अपनी पूरी ताकत लगाएगा। चाइनीस उत्पादों के होली दहन कार्यक्रम में में संगठन के अध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर महामंत्री विजय कनौजिया ,उपाध्यक्ष मोहम्मद आदिल ,ट्रांस गोमती इकाई अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम , युवा इकाई अध्यक्ष आशीष गुप्ता, संतोष शुक्ला मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button