main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

Tractor-trolley : मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत, जाने कहा हुआ हादसा…

बदायूं। Tractor-trolley : मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत, जाने कहा हुआ हादसा… बरेली-मथुरा हाईवे पर राजकीय मेडिकल कालेज के नजदीक मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डीसीएम मिनी ट्रक ने कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों वाहन पलट गए। हादसे में मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 30 लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।

Tractor-trolley : हंसी-खुशी स्नान कर लौट रहे थे श्रद्धालु

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अहोरामई निवासी भोगराज का परिवार, उसके रिश्तेदार और पड़ोस के कई लोग उनकी ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर कछला से गंगा स्नान करके लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर परिवार का ही युवक मेहरबान चला रहा था। राजकीय मेडिकल कालेज के नजदीक पहुंचते ही अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम पलट गई। हादसे के बाद डीसीएम का ड्राइवर मौके से भाग गया। इधर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कई लोग ट्राली के नीचे दब गए तो कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे।

intentional insult : पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल, जाने अब क्या होगा….

देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई और बचाव कार्य शुरू हो गया। सूचना पर सिविल लाइंस, कोतवाली और उझानी पुलिस पहुंच गई। ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान भोगराज की मां सुषमा (65) पत्नी लेखराज, बहन अनीता (40) पत्नी वीरपाल निवासी नबाब नगला मूसाझाग, सास मीरा (60) पत्नी ग्रीश निवासी वमनपुरा थाना हजरतपुर के अलावा ग्राम अहोरामई निवासी संगीता (22) पुत्री महेंद्र, सहदेव (12) पुत्र ब्रहम सिंह और पूनम (28) पत्नी सुधीर की मौत हो गई।

Tractor-trolley : : अचानक लगा झटका और छह जिंदगियां खत्म

करीब 30 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली में कुल 45 लोग सवार थे। कुछ घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग रेफर किए गए हैं। सूचना पर एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चैहान और सीओ सिटी आलोक मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। मंगलवार को गंगा स्नान करने के लिए अनीता भी मायके आ गई थी। इसके अलावा बड़े बेटे भोगराज की ससुराल से सास मीरा पत्नी गिरीश भी आई थी।

Scorching Heat : चिलचिलाती गर्मी से जाने अब मिलेगी राहत….

मीरा हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव वमनपुरा की रहने वाली थीं। इस हादसे में मरे सहदेव, पूनम और संगीता भी एक ही जाति के हैं लेकिन उनके परिवार अलग-अलग हैं। ग्राम अहोरामई निवासी सुधीर दो भाइयों में बड़ा है। वह खेतीबाड़ी करता है। उसका पांच वर्षीय बेटा बाबी और दो वर्षीय बेटा रितिक है। पत्नी पूनम की मौत से बच्चे बिलख रहे हैं। उनकी देखभाल करने वाला सुधीर बचा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button