Toyota की नई हाइब्रिड कार नई हाइब्रिड कार
Toyota की नई हाइब्रिड कार HyRyder को 1 जुलाई को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने हाल ही में अपने नई हाइब्रिड कार को HyRyder नाम से रजिस्टर किया था। यह वही कार है जिसे सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है और जिसे कोड D22 नाम से जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी को दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
डिजाइन-
इस गाड़ी की कंपलीट डिजाइन आपको लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी। लुक के बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है, लेकिन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट करने पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को साफ देखा गया है, जिससे पता चलता है कि यह सेल्फ-चार्जिंग तकनीक से लैस होगी। हालांकि, टोयोटा पहले से ही भारत में कैमरी और वेलफेयर कार को इस तकनीक के साथ पेश कर चुकी है।
RSS के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
Maruti Suzuki से हुई साझेदारी-
भारतीय सड़कों के लिहाज से इस हाब्रिड को तैयार किया जा रहा है। जैसा कि हम सब जानते हैं टोयोटा ने मारुति से पहले भी साझेदारी कर कुछ कारें इंडियन मार्केट में उतारी है। इसी क्रम में टोयोटा Hyryder को खास भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है और इस गाड़ी के लिए कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ साझेदारी की है।
मिल सकते हैं ये एडवांस फीचर्स-
फीचर्स के मामलें में इस हाइब्रिड SUV में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ और छह एयरबैग जैसी सुविधाओं के साथ प्रीमियम फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
कैसा होगा इंजन-
टोयोटा Hyryder कंपनी के यारिस क्रॉस हाइब्रिड मॉडल से पावरट्रेन को उधार ले सकती है, जिसे चुनिंदा देशों में पेश किया जाता है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो बैटरी और 59kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है। यह सेटअप ऑटोमेटिक तरीके से हाइब्रिड और ईवी मोड के बीच स्विच करता है। जानकारी के लिए बता दें, हाइब्रिड कारों की कीमत पारंपरिक पेट्रोल कारों की तुलना में लगभग 15-20 प्रतिशत अधिक होती है। हालांकि, ये हाइब्रिड पेट्रोल की तुलना में 35-40 फीसद बेहतर माइलेज देने में सक्षम होते हैं।