राज्य

शिमला में टूरिस्ट की बाढ़, मनाली (Manali)में हाईवे जाम,

शिमला. हिमाचल प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं. आलम यह है कि मानों सैलाब उमड़ आय़ा है. हजारों की संख्या में टूरिस्ट शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं. मनाली (Manali) में हाईवे पर बुरी तरह से जाम लगा हुआ है. वहीं, शिमला का रिज मैदान भी लोगों से लबालब हो गया है.
दरअसल, नए साल और बर्फबारी का मजा लेने के लिए सैलानी पहाडों का रुख कर रहे हैं. शिमला के कुफरी और मनाली में शुक्रवार को बर्फबारी हुई है. शिमला के रिज और माल रोड पर पुलिस का कड़ा पहरा है. 6 सेक्टरों में शहर को बाँटा गया है. हालांकि, कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी.

जानकारी के अनुसार, शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बीते 5 दिनों में लगभग 80 हजार वाहन पहुंचे गहैं. 25 दिसंबर से अब तक रोज 15 से 20 हजार गाड़ियां पहुंच रही हैं. शिमला शहर में 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी यातायात प्रबंधन पर लगे हैं. डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने बताया कि शिमला पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं.

मनाली का हाल भी बेहाल है. होटल पुरी तरह से पैक हो गए हैं. अटल टनल से 29 से 30 दिसबर की सुबह तक 11 हजार गाड़ियों की आवाजाही हुई है. हालांकि, दोपहर बाद बर्फबारी के चलते काफी गाड़ियां टनल और लाहौल में फंसी हैं.
मनाली में पर्यटको की भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए 200 के करीब अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है. किंतु बढ़ती पर्यटको की भीड़ के आगे मनाली भी अब छोटी पड़ने लगी है.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि इन दिनों मनाली में भारी संख्या में पर्यटको का हुजूम न्यू ईयर और बर्फ़बारी के लिए उमड़ रहा है. मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है.
नए साल के जश्न के लिए शिमला में होटल पैक हो गए हैं. सर्कुलर रोड और शहर के कोर एरिया में स्थित सभी छोटे-बड़े होटल बुक हैं. ऐसे में सैलानियों को शहर से बाहर जाकर होटलों में बुकिंग करवानी पड़ रही है.
होटल बुकिंग के दस्तावेज लेकर आने वाले पर्यटकों के वाहनों को ही शिमला शहर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जिन पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग के दस्तावेज नहीं होंगे उनके वाहनों को टूटीकंडी पार्किंग में पार्क करने की सुविधा दी जाएगी. यहां से शहर के अंदर आने के लिए एचआरटीसी के माध्यम से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सबके जीवन में सुख सृमद्धि की कामना की. साथ ही कहा कि सैलानियों का यहां स्वागत है. उन्होंने हिमाचल पुलिस को निर्देश कि हुड़दंगियों से प्यार से निपटें औऱ पिटाई न करें. हर सैलानी नए साल का जमकर लुत्फ उठाए.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button