main slideप्रेस विज्ञापित

रविवार को फिरोजाबाद में आमजनता की शिकायतों की सुनवाई करेंगे – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

लखनऊ  15 अक्टूबर, 2022 – उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कल 16 अक्टूबर, 2022 को पूर्वान्ह 10 से 01ः00 बजे तक जनपद फिरोजाबाद में सिरसागंज स्थित कैम्प कार्यालय में आमजनता की समस्याओं की सुनवाई करके स्थानीय जिला प्रशासन को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देशित करेंगे। इस सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा नामित नोडल अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।  मा0 मंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 01ः15 बजे गोल्डन हीरो एजेन्सी बस स्टैण्ड के पास शिकोहाबाद में हीरो शोरूम का उद्घाटन भी मा0 मंत्री जी द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री राघवेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू द्वारा किया गया है। इसके उपरान्त पर्यटन मंत्री अपरान्ह 02ः00 बजे अपने निजी आवास सिरसागंज फिरोजाबाद वापस आयेेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button