पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र शासन जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन-समस्याएं सुनी
मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी ) – पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र शासन जयवीर सिंह ने कैंप कार्यालय पर जन-समस्याएं सुनने के दौरान कहा कि जनपद में आमजनों की शिकायतों के निस्तारण की दिशा में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है लेकिन अभी और सुधार की गुंजाइश है, भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतें अभी भी निरंतर प्राप्त हो रही है, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान दें, भूमि पर अनाधिकृत, जबरन कब्जों की शिकायतों को गंभीरता से लें, अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें, तत्काल अनाधिकृत कब्जे हटवाकर पात्रों को काबिज करायें यदि एक बार पैमाइश, कब्जे के बाद किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो उसे भू-माफिया में चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होने कहा कि संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले, आवास, शौचालय, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन का कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे. वंचित, पात्रों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिकता पर लाभान्वित किया जाए, संचालित योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसी भी पात्र व्यक्ति को कोई असुविधा न हो, सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि विभिन्न स्तर से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण हर हाल में हो, किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और इसकी सीधे शासन स्तर से समीक्षा भी हो रही है यदि किसी भी विभाग में शिकायत का समय से निस्तारण न हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तयकर उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान जन-शिकायतों का निराकरण कराएं, यथासंभव मौके पर जाकर समस्या का निदान किया जाये,
शिकायतकर्ता से अवश्य बात की जाए सही शिकायत होने पर शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही शिकायत का निस्तारण माना जाए। आज जन-सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री के सम्मुख ग्राम खरपरी नि. संतोष कुमार ने बीमारी के इलाज हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष से धनराशि आवंटित कराने, हिन्दपुरम कॉलौनी नि. अशोक कुमार ने राशन कार्ड में पिता का नाम सही कराने तथा आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, ग्राम परौख नि. रजनी, ग्राम कुडेरी नि. हरदेवी, ग्राम जखा नि. अशोक कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम हरजापुर नि. अंकिता भदौरिया ने मृतक आश्रित कोटे से नौकरी लगवाये जाने, राजा का बाग नि. राजेन्द्र कुमार ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिलवाये जाने, मु. धनराजपुर नि. मधुगुप्ता ने मकान पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, पैक्सफेड के अध्यक्ष प्रेम सिंह शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवदत्त भदौरिया, उदय चौहान, पार्टी पदाधिकारी पार्टी आदि उपस्थित रहे।