उत्तर प्रदेशकानपुर

IIA भवन में सप्ताह में दो दिन शीर्ष अधिकारी करेंगे कैंप

कानपुर । इण्डियन (top executive) इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) कर सिडबी के बीच एक वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें 100 से अधिक उद्यमी और सिडबी महाप्रबंधक सहित शीर्ष अधिकारी (top executive) उपस्थित रहे।

कार्यशाला में उद्यमियों से रूबरू होते हुए महाप्रबंधक सिडबी मनीष सिन्हा ने बताया की उद्यमियों समय समय पर नई मशीनरी की जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में मशीनरी का अपडेशन किया जाता है।

मनीष सिन्हा ने कहा कि उद्यमियों की सुविधा के लिए सप्ताह में दो दिन सक्षम अधिकारी IIA में कैंप करेंगे। उसके बाद एमएसएमई के डीआई ने सम्बोधित करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और योजनाओं कों बताया।

सिडबी के AGM सचिन सिंह ने वित्तीय योजनाओं और हरित वित्तपोषण को बढ़ावा देने का प्रेजेंटेशन दिया। उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के बाद महाप्रबंधक ने कहा 10 दिन के वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा।

उद्यमियों को मशीनों के नवीनीकरण के लिए बिना देरी के फाइनेंस की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए वित्तीय सहयोग सिडबी उपलब्ध कराएगा। सिन्हा ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि पत्रावलियों कों उपलब्ध कराने के 10 कार्य दिवस पर सिडबी फाइनेंस कर देगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button