ट्राली में उन्हें लेकर बैंक गये ,ज़ीरो बैलेंस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एकाउंट खोल दिया !
एक खबर के मुताबिक़ उड़ीसा के गजपति ज़िले के परलेखामुंडी में एक 95 वर्ष की बुजुर्ग महिला को उसके परिवार वाले उनकी वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए साइकिल रिक्शा से बैंक से जा रहे थे। महिला को पिछले तीन महीनों से पेंशन नहीं मिल रही थी। बुजुर्ग महिला श्रीमती लबंगा गया के परिवार वालों के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो कोई वाहन किराए पर ले सकें इसलिए वो एक ट्राली में उन्हें लेकर बैंक गये लेकिन बैंक ने उन्हें ख़ाली हाथ वापस भेज दिया और लोकल म्युनिसिपैलिटी से सम्पर्क करने के लिए कहा। बैंक के कई चक्कर लगाने के बाद वो अपनी पेंशन पा सकीं। ये खबर जब परलेखामुंडी के पोस्ट आफिस के कर्मचारियों में पता चली तो वो श्रीमती लबंगा गया के घर गये और उनके घर जाकर ज़ीरो बैलेंस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एकाउंट खोल दिया। अब श्रीमती लबंगा गया अपने घर पर ही हर महीने अपनी पेंशन प्राप्त कर सकेंगीं। उनकी पुत्रों उनके घर के पास ही रहती हैं उन्होंने पोस्ट आफिस को उनकी सेवा धन्यवाद दिया