समस्याओं के समाधान हेतु टोल फ्री नम्बर की सौगात

शिवाकान्त पाठक
हरिव्दार! राजीव शर्मा अध्यक्ष नगरपालिका शिवालिक नगर माननीय मोदी जी व्दारा चलाये गये स्वच्छता अभियान हो या सबका साथ सबका विकास उनके हर सपने को साकार रूप देने हेतु कृत संकल्पित होकर जनहित में वे काम कर रहे हैं जो कि जनता के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं! अभी हाल ही में गांधी जयंती के अवसर पर नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को अपने क्षेत्र में गति देते हुए शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन÷ राजीव शर्मा जी ने क्षेत्रवासियों को टोल फ्री नंबर के रूप में एक सौगात भेंट की। टोल फ्री नंबर 18003133171 लॉन्च करते हुए अटल वाटिका में संपन्न एक सुक्ष्म कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में पथ प्रकाश, कूड़ा निस्तारण, सफाई एवं अन्य संबंधित आवश्यक सेवाओं के लिए यह सुविधा चालू की गयी। प्रत्येक कार्य दिवस में नंबर डायल करने वालों की शिकायत रजिस्टर की जाएगी, तथा उस शिकायत अथवा समस्या का समयवध तरीके से तत्काल निस्तारण किया जाएगा। गौरतलब है कि जनपद हरिद्वार में नागरिकों की सुविधा के लिए पहली सर्विस है जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने आइसोलेशन में होने के कारण घर से टोल फ्री नंबर लॉन्च करते हुए पहले फोन डायल किया तथा जनता की सेवा में इसे एक बहुत महत्वपूर्ण कदम बताया।जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि नगरपालिका अपने सीमित संसाधनों के बावजूद सफाई आदि के कार्य बहुत अच्छी प्रकार कर रही है। टोल फ्री नंबर जनता की सेवा एवं सुविधा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। जिलाधिकारी ने कहा गांधी जयंती एक अवसर है जब हम संकल्प ले की गंदगी ना करेंगे ना करने देंगे। इससे पूर्व सभी वार्डों में सफाई अभियान चालू किया गया जिसकी शुरुआत टिहरी विस्थापित कॉलोनी वार्ड नंबर 6 व 7 से की गई। चेयरमैन राजीव शर्मा जी ने कहा की गंदगी भारत छोड़ो अभियान लगातार पूरे नगर पालिका क्षेत्र में चल रहा है निश्चित ही हम सब इस अभियान के जरिए अपनी नगर पालिका को एक स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। उन्होंने इस उपलक्ष में सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें अपने आसपास गंदगी ना फैलने दें अपने घरों का कूड़ा कूड़े वाले को ही दें इधर उधर ना डालें। और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जो सपना है स्वच्छ भारत अभियान का उसे हम सब मिलकर साकार करे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बलविंदर कुमार, सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अशोक मेहता, अजय मलिक, बबीता देवी, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण,कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र बिश्नोई, रीना तोमर, अंशुल शर्मा, अजय अरोड़ा, गौरव गुर्जर, सोनू सैनी, राजेश बालियान, साहिब वालिया, अरुण पंडित, रितेश गौड़, पुरुषोत्तम भारती, प्रह्लाद कुमार, अनिल गुप्ता, हिमांशु, आदि उपस्थित रहे।