बडी खबरें

कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु टोकन, प्री बुकिंग विभागीय बेबसाइट पर 24 फरवरी को प्रारम्भ की जायेगी

मैनपुरी – उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह ने कृषकों को सूचित करते हुए बताया कि प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेण्ट आफ क्राप रेज्डयू (सीआरएम) योजना के अन्तगर्त सुपर सीडर, सुपर एसएमएस, जीरोटिल सीड कम फटीर्लाइजर ड्रिल, रीपर सेल्फ प्रोपेल्ड, हैप्पी सीडर रेक, पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर मल्चर, श्रब मास्टर, एमबी प्लाऊ, बेलर, रीपर कम बाइण्डर, फार्मा मशीनरी बैकों आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु टोकन, प्री बुकिंग विभागीय बेबसाइट upagriculture.com पर दि. 24 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे से की जायेगी।

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला

इच्छुक किसान किसी भी जनसेवा केन्द्र, स्वंय के मोबाइल, कम्प्यूटर के माध्यम से प्री बुकिंग, आनलाइन टोकन कर योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि टोकन बुक होने के उपरान्त सम्बन्धित कृषक को 05 दिन के अन्दर टोकन धनराशि बैंक में जमा कर अधिकतम 15 दिन में पंजीकृत कृषि यंत्र डीलरों से यंत्र क्रय करना होगा साथ ही क्रय किये गये कृषि यंत्रों पर सीरियल नम्बर लेजर कटिंग अनिवार्य है। बिल विभागीय बेवसाइट पर उपलोड करना होगा जिससे समय से क्रय किये गये यंत्रों का स्थलीय सत्यापन पूर्ण कर अनुदान की धनराशि समय से उनके खाते में हस्तान्तरित की जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button