इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बनती – Akhilesh Yadav


Akhilesh Yadav ने लिखा कि लोकभवन में सपा सरकार के बनाए ‘आधुनिक’ ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ‘ऐतिहासिक’ फ़िल्म देख रही है। वैसे फ़िल्म पीछे बैठकर देखी जाए तो और भी अच्छी दिखती है और मुफ़्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुक़सान नहीं होता। योगी आदित्यनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म “ samraat Prithvira ” देखी।
फिल्म देखने के बाद योगी ने ऐलान कर कहा कि प्रदेश में यह फिल्म कर मुक्त की जाएगी। योगी के ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ( samraat Prithvira) की स्पेशल स्क्रीनिंग दखने को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष Akhilesh Yadav ने तंज कसा है। Akhilesh Yadav ने एक ट्वीट कर लिखा कि ऐतिहासिक फ़िल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती। हालांकि अखिलेश का यह ट्वीट योगी के फिल्म देखते की खबर पर आया था।
यह फिल्में देंगी कभी हार न मानने वाला जज्बा !