उत्तर प्रदेश

आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर शांति देवीमहाविद्यालय

 मैनपुरी:सुबह 6 बजे मैच की प्रतियोगिता – “स्वर्गीय श्री अरुणेश कुमार “राम” एडवोकेट जी की स्मृति में पुत्र श्री हर्षित सक्सेना द्वारा प्रायोजित की गई…प्रतियोगिता के संयोजक– ” एडवोकेट अमित जौहरी और एडवोकेट विकास नंदन कुलश्रेष्ठ” रहे…. ।विवेकानंद लेजेंड के कप्तान सत्यम सक्सेना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुभाष लेजेंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। ऋषभ सक्सेना ने शानदार 86, कप्तान अजीत सक्सेना और हर्ष ने 11-11 एवं राम सक्सेना ने 10 रन बनाए। विवेकानंद लेजेंड के मोहित प्रकाश सक्सेना ने 3, पवन, कुलदीप, रजत ने 1-1 विकेट लिया।

यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत मैनपुरी में चला वाहन चेकिंग अभियान व लोगों को किया जागरूक

जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विवेकानंद लेजेंड ने 9.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। रजत ने बेहतरीन 62, मोहित प्रकाश सक्सेना ने नाबाद 42 और वैभव ने 9 रनों की पारी खेली। सुभाष लेजेंड के ऋषभ, रामजी और ऋषि ने 1-1 विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग सभासद सुशील कायस्थ और नितिन सक्सेना ने की।

*कार्यक्रम में मौजूद लोग डॉक्टर चंद्रमोहन सक्सेना ,राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ (एडवोकेट),राजू रंगशाला,निखिल कुदेशिया,दिनेश चंद्र हजेला,सुशील कायस्थ,ऋषिकांत सक्सेना,नितिन सक्सेना,अवधेश जौहरी,राजेश सक्सेना,डॉक्टर प्रभात सक्सेना,अनुज सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना,निखिल कुदेशिया,आशीष सक्सेना,प्रवीण सक्सेना(एडवोकेट),प्रमोद सक्सेना,डॉक्टर हिमांशु सक्सेना,विनायक सक्सेना,अंकित जौहरी,शिवा सक्सेना,रजत सक्सेना,मृदुल रायजादा,हर्षवर्धन सक्सेना,पवन सक्सेना,अंशुल सक्सेना,आयुष सक्सेना,अजीत सक्सेना,कुलदीप रायजादा,विराज सक्सेना,

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button