बडी खबरें

आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के अवसर पर कायस्थ सभा भवन घंटाघर

 मैनपुरी  – “स्वर्गीय श्री मंगल स्वरूप सक्सेना जी की स्मृति में पुत्री श्रीमती अनामिका सक्सेना द्वारा प्रायोजित की गई,प्रतियोगिता की संयोजिका– ” डॉक्टर नूपुर सिन्हा” रही.. ।इस शुभ अवसर पे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन सक्सेना ने कहा कि प्रतिगोगिया बच्चो को पूरे उत्साह से साथ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए..क्विज से मानसिक विकास होता है और ज्ञान बढ़ता है..!

मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने 02 गौ तस्करो को किया गिरफ्तार, कब्जे से करीब 3 किलो गांजा किया बरामद

जिला अध्यक्ष एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि क्विज एक प्रकार का खेल अथवा व दिमाक की कसरत है जिसमे खिलाड़ी अकेले या टीम में सही सवालों के उत्तर देते है..।नगर अध्यक्ष निखिल कुदेशिया ने कहा कि बच्चो को समान ज्ञान के बारे में जानकारी मिलती है..!नगर कोषाध्यक्ष अमित जौहरी ने कहा कि प्रश्नोत्तरी द्वारा बच्चो के मस्तिष्क की क्रियाओ में संतुलन स्थापित किया जाता है..उसकी स्मरण शक्ति का विकास होता है।

कार्यक्रम में मौजूद लोग डॉक्टर आशा सक्सेना,डॉक्टर चंद्रमोहन सक्सेना,निखिल कुदेशिया,एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ,अमित जौहरी,अवधेश जौहरी,डॉक्टर प्रभात सिन्हा, प्रवीन सक्सेना(एड),राजू रंगशाला,सत्यम सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना,अजीत सक्सेना,नेहा हजेला ,विकास नंदन कुलश्रेष्ठ,प्रमोद सक्सेना,शिवा सक्सेना,नेहा कुलश्रेष्ठ सपना कुलश्रेष्ठ,हर्षवर्धन सक्सेना,नितिन सक्सेना,ऋषिकांत सक्सेना,शिवांश श्रीवास्तव,विराज सक्सेना,शिखा सक्सेना,साक्षी सक्सेना,सत्यम सक्सेना,राजू रंगशाला,डॉक्टर हिमांशु सक्सेना,विनायक सक्सेना,गुंजन हजेला,अनिल सक्सेना,आयुष सक्सेना,पवन सक्सेना,अंशुल सक्सेना,रजत सक्सेना,मृदुल सक्सेना ,अंकित सक्सेना आदि मौजूद लोग.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button