राष्ट्रीय

आज इन राज्यों में होगी बारिश( rain ), आंधी-तूफान का भी अलर्ट

मौसम की स्थिति . देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों एक जैसी मौसम की स्थिति बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम का यही हाल है. इस हफ्ते की शुरुआत से दिल्ली (Delhi Weather Update) में तापमान बढ़ता जा रहा है. लेकिन सुबह के वक्त कोहरे की चादर से आसमान ढक जा रहा है. इसी कड़ी में मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में आज बारिश ( rain ) की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है. उसके बाद तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जाएगी. देश के बाकी के हिस्सों में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक औसतन तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना रहेगा.

आईएमडी (IMD) के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दस्तक देने वाला है, जिसके चलते पहाड़ी राज्यों के मौसम में बदलाव आएगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर में 25 और 26 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी को बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है. आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.

देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा. वहीं अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणातल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ. जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और हिमपात हुआ.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button