मनोरंजन

आज हैं इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस(actress )

मुंबई: 1 जनवरी 1979 में एक तमिल फैमिली में पैदा हुईं विद्या बालन (actress ) ने बता दिया है कि कोई आपके फिजिक पर सवाल उठाए, कोई आपके ड्रेसिंग सेंस की आलोचना करे या कोई मनहूस कहे, आप अपना काम परफेक्शन से करें तो सफलता कदम चूमती है. जिस विद्या को कभी कहा गया कि वो हीरोइन बनने के लायक नहीं है, उसी विद्या को नेशनल अवॉर्ड, भारत सरकार के पद्मश्री से सम्मानित किया गया. विद्या के बर्थडे पर बताते हैं उनके फिल्मी सफर की कहानी.
माधुरी दीक्षित और शबाना आजमी को देख फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखने वाली विद्या ने 16 साल की उम्र में टीवी शो ‘हम पांच’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस रोल के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.
विद्या बालन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई तो डायरेक्टर ने सारा ठीकरा विद्या पर फोड़ते हुए मनहूस कह दिया था.
विद्या बालन के मोटापे पर भी काफी तंज कसे गए. विद्या के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाया गया, लेकिन विद्या ने हार नहीं मानी. काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन मेहनत रंग लाई. सैफ अली खान के साथ ‘परिणीता’ में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया.
विद्या बालन ने अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर अपनी दमदार अदायगी का परिचय दिया है. ‘भूल भुलैया’, ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘परिणीता’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में विद्या अलग अंदाज देखने को मिला.
विद्या बालन ने कई एड फिल्मों में काम किया है. विद्या को सफाई बहुत पसंद है और किताबें पढ़ना हॉबी है.
विद्या बालन ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है. विद्या खुशहाल जिंदगी जी रही हैं
विद्या बालन ने अपनी फिल्मों से शानदार कमाई भी की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वे करीब 190 करोड़ की मालकिन हैं. जल्द ही ‘नीयत’ फिल्म में नजर आएंगी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button