main slide
आज गुरुवार को उपजिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा ने 4 वीघा कीमती जमीन को कराया भू माफियाओ से कब्ज़ा मुक्त

मैनपुरी /घिरोर,प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा घिरोर के बाईपास पर 4 बीघा पड़ी सरकारी जमीन पर भू माफियाओ ने कब्जा जमा लिया था ज़िस पर भू माफिया धीरे धीरे स्थाई कब्जा करते जा रहे थे| जिसकी कई बार शिकायत भी हो चुकी थी उक्त जमीन पर आज उपजिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा ने कार्यवाही कर ध्वस्त करा दिया यह जमीन वाईपास पर होने के कारण अधिक कीमती थी ज़िस पर भू माफियाओ की नजर था|
उप कृषि निदेशक ने कृषकों को यंत्र क्रय की दी जानकारी
आज उपजिलाधिकारी शिवनारायण शर्मा व राजस्व टीम ने जा कर ध्वत कर दिया एस मोके पर कानूनगो महेश तोमर, लेखपाल वीरेंद्र सिंह, विजय कुमार, राजेश कुमार थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह सहित काफ़ी फ़ोर्स मौजूद रहा|