आज दिल्ली समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश(may rain)

नई दिल्ली: भारत के अलग-अलग इलाकों में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है और उत्तर भारत के राज्यों में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से देश के अन्य इलाकों में भी इसका असर दिख रहा है और तापमान में गिरावट आई है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता अब भी खराब श्रेणी में है. मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को सुबह आसमान साफ रहने और दिन में हल्की बारिश (may rain) की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में आज यानी मंगलवार को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर और हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आएगी और ठंड और बढ़ेगी. बिहार और यूपी में बीते दो दिनों से लगातार ठंड बढ़ रही है और सुबह-शाम लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा है.
आज कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 15 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कर्नाटक में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है. पंजाब उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली की हवा अब भी जहीरली
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया और एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में रहा, जबकि अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 294 दर्ज किया गया, जो शनिवार की तरह रविवार को भी 303 रहा था. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.