राष्ट्रीय

आज 7 राज्यों की 13 सीटों पर होंगे उपचुनाव ( 13 सीटों पर)

दिल्ली :लोकसभा चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर से आज मंगलवार 10 जुलाई की तारीख को चुनाव का मौसम देखने को मिलेगा। देशभर के 4 राज्यों की कुल 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का आयोजन हो रहा है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से कुछ लोकसभा चुनाव के दौरान खाली की गई थीं। वहीं, कुछ सीटों पर विधायक का निधन हो गया। इसी कारण इन 13 सीटों   ( 13 सीटों पर) पर उपचुनाव का आयोजन किया जा रहा है।

किस राज्य की किन सीटों पर उपचुनाव?
मंगलवार को जिन 13 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें पश्चिम बंगाल की 4, हिमाचल प्रदेश की 3, उत्तराखंड की 2, बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, पंजाब की 1 और तमिलनाडु की 1 सीट पर चुनाव होना है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से 14 जून को इन सभी सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

रुपौली बिहाररायगंजपश्चिम बंगाल
रानाघाट दक्षिण पश्चिम बंगालबगदापश्चिम बंगालमाणिकताला पश्चिम बंगालविक्रावंदी तमिलनाडुअमरवाड़ा मध्य प्रदेशबद्रीनाथ उत्तराखंडमंगलौरउत्तराखंजालंधरवेस्टपंजाबदेहराहिमाचल प्रदेशहमीरपुर हिमाचल प्रदेश नालागढ़ हिमाचल प्रदेश

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button