किससे झूठ नहीं बोल सकते आप: जया किशोरी(Jaya Kishori)
जया किशोरी:प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) का मध्य प्रदेश से गहरा नाता हो गया है. वे प्रदेश में कथा भी कर चुकी हैं. उनके प्रवचनों को सुनने वालों की संख्या यहां लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने सोशल मीडिया में एक जगह लिखा है, ‘लोगों से प्यार तो कब से करते आ रहे हैं, अब थोड़ा खुद से भी कर लेते हैं.’
जया किशोरी कहती हैं, जिंदगी जीना सीखो, काटना नहीं. अपने खुद के लिए बदलिए दुनिया के लिए नहीं. आप दुनिया से झूठ बोल सकते हैं खुद से नहीं. सफलता का मतलब उपलब्धि नहीं, बल्कि उपलब्धि हासिल करने का एहसास है.
इनका मानना है, जब आपको अपने मस्तिष्क से कोई जवाब न मिले, तो दिल की सुनिए. अपनी महत्वपूर्ण चीज पाने के लिए आप उसके हल होने पर ध्यान देते हैं, न कि बहाने बनाते हैं.
बॉस बनने से अच्छा है लीडर बनने की कोशिश करें. जिंदगी एक खेल है और अगर आप जीतना चाहते हैं तो धैर्य रखिए. अगर आप स्वयं आपके साथ हैं तो यकीन मानिए आप अकेले नहीं हैं. जो खो चुके उसे भूल जाओ और जो पाना चाहते हो उसे हासिल करने के लिए काम करो.
कभी-कभी आपके जीवन की समस्याएं आपके स्वयं को बदलने से हल हो जाती हैं. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कहां हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आप कहां पहुंचना चाहते हैं.
आपको बता दें कि कथावाचिका जया किशोरी का नाम पहले जया शर्मा था. कृष्ण भक्ति में वह इतनी तल्लीन रहीं कि उनके गुरु ने उन्हें किशोरी की उपाधि दी. इसके बाद वह अपना नाम जया किशोरी ही लिखने लगीं. सोशल मीडिया पर जया किशोरी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.