किसानों की आए बढ़ाने के लिए सिंचाई विभाग ने कसी कमर नहरो की सिल्ट सफाई कराने का कार्य तेज
बिछवा – उत्तर प्रदेश शासन की किसानों की आय बढ़ाने की मंशा और कवायद के बीच सिंचाई विभाग द्वारा पूरे प्रदेश भर में रबी फसल से पूर्व नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा रहा है।सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता रामगंगा कानपुर श्री देवकी नंदन ने क्षेत्र में कार्यों का स्थलीय निरीक्षण हेतु जनपद में भ्रमण किया। मैनपुरी प्रखंड, इटावा प्रखंड की नहरों के साथ साथ सिंचाई खंड एटा की अशोकपुर माइनर, महादेवा माइनर एवम बनकिया रजबहा का निरीक्षण किया।
मुख्य अभियंता द्वारा नहरों के सेक्शन की विधिवत साफ सफाई विशेष रूप से पुलियों के नीचे से सिल्ट निकलने के निर्देश दिए। वर्तमान में कार्य प्रगति पर पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया।सिंचाई विभाग के राजस्व कर्मियों को लगातार क्षेत्र में घूमकर अतिक्रमण हटाने को कार्यवाही के साथ साथ नहरी भूमि की सुरक्षा एवम किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए।
विद्युत निगम द्वारा नहर की पटरियों पर बेतरतीब तरीके से लगाए गए खंभों की वजह से कार्य में उत्पन्न हो रही बाधा के दृष्टिगत निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के सहयोग से खंभे शिफ्ट कर दिए जाएं, अन्यथा की स्थिति में नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही की जाए। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के समय अधीक्षण अभियंता कौशलेश पांडे, अधिशाषी अभियंता टी के राजन, सहायक अभियंता विपिन गुप्ता, भारत भूषण शर्मा,रज्जन लाल,जूनियर इंजीनियर अनूप कुमार, हाकिम सिंह एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।