उत्तर प्रदेश
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त 2025 को युवक बिरादरी कराएगी भव्य कार्यक्रम “जरा याद करो कुर्बानी !

फैयाज़ साग़री -: शाह कलैक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें युवक बिरादरी के प्रांतीय कमेटी से प्रदेश संचालक डॉ शरद राही, क्षेत्रीय संचालक डॉ इंदु अजनबी,राष्ट्रीय पार्षद नितेश गुप्ता,जिला कमेटी से महासचिव डॉ स्वप्निल यादव,उपाध्यक्ष समर्पित रंगकर्मी शिवा सक्सेना, डॉ पुनीत मनीषी शामिल रहे।
महासचिव डॉ स्वप्निल यादव ने बताया कि कार्यक्रम की गुणवत्ता हेतु 14 अगस्त को युवक बिरादरी की चयन समिति द्वारा कार्यक्रमो का चयन दोपहर 12 से 04 बजे तक किया जाएगा और चयनित कार्यक्रम ही 15 अगस्त के भव्य कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे राष्ट्रीय पार्षद नितेश गुप्ता ने समस्त विद्यालयों एवं संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे देश प्रेम और स्वतंत्रता पर आधारित कार्यक्रम के साथ 14 अगस्त को चयन समिति के समक्ष प्रस्तुति हेतु लावे क्षेत्रीय संचालक डॉ इंदु अजनबी ने बताया कि 14 अगस्त को चयनित कार्यक्रम ही 15 अगस्त के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे इसके अतिरिक्त कोई कार्यक्रम 15 अगस्त को शामिल।