uncategrized

अच्छा नागरिक बनने हेतु हमें स्काउट गाइड के नियमों का पालन करना चाहिए:– संतोष कुमार

कुरावली –  23.03-2023 – राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली, मैनपुरी में त्रिदिवसीय रेजर्स शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ. संतोष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में, आवत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश से जिला मैंनपुरी की श्रीमती कुसुम चौहान असिस्टेंट लीडर ट्रेनर तथा शिविर सहायक रामपाल गिरि सहायक ट्रेनर प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ. संतोष कुमार ने झंडा फहरा कर किया। शिविर में स्काउट गाइड की प्रार्थना, झंडा गीत, प्रतिझा नियम एवं विभिन्न प्रकार की जानकारियाँ दी गयी। कुरावली राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को स्काउट गाइड प्रशिक्षण हेतु त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण को मुख्य अतिथि व प्रशिक्षक के रूप श्रीमती कुसुम चौहान असिस्टेंट लीडर ट्रेनर की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। तो वही महाविद्यालय के स्टाफ और छात्राओं ने शिविर को कामयाब बनाने के लिए पुरज़ोर कोशिश कर कार्यक्रम को सफल भी बनाया। कुरावली के राजकीय महिला महाविद्यालय में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने शिविर के शुभारम्भ की उद्‌घोषणा की तथा छात्राओं को इस त्रिदिवसीय रेजर्स शिविर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अच्छा नागरिक बनने हेतु हमें स्काउट गाइड के नियमों का पालन करना चाहिए। रेंजर्स प्रभारी डॉ. अंजना जादौन ने बताया कि एक अच्छे समाज के लिए ‘स्काउट रेंजर्स’ हमें अनुशासन में रहकर अपने जीवन को जीने की कला सिखाता है। शिविर में श्रीमती कुसुम चौहान जिला गाइड काउंसलर ने टोलिया बनवायी, खोज के चिन्ह, सीटी के संकेत एवं स्काउट के इतिहास की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. संजीव पोखाल, डॉ. नीत अग्रवाल, डॉ० अल्पी मित्तल एवं कनिष्ठ सहायक कु. वर्तिका उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button