टीएमसी (TMC protest ) ने गुवाहाटी में होटल के बाहर किया प्रदर्शन
गुवाहाटी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार को लेकर पूरे देश में विपक्ष की एकता के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट में शिवसेना का समर्थन करने के लिए टीएमसी की असम इकाई के कार्यकर्ताओं(TMC protest ) ने गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां शिवसेना के एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक ठहरे हुए हैं. होटल के बाहर धरने की अगुआई टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने की.
समागुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है. टीएमसी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि असम में लगभग 50 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. लेकिन असम के सीएम महाराष्ट्र की सरकार को गिराने में व्यस्त हैं. उधर असम के मंत्री अशोक सिंघल एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायकों से मिलने रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे.
महाराष्ट्र के बागी विधायक पूर्व गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर से भी मिले. शिवसेना के दो और विधायक सदा सर्वंकर और मंगेश कुडलकर के कल रात मुंबई छोड़ने की सूचना मिली थी. उन्हें भी आज एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में देखा गया. अब गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद हैं. इसमें शिवसेना के 34 और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं.
विधायकों के बागी होने के मामले पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक बयान में कहा, ‘ईडी के दबाव में पार्टी छोड़ने वाले सच्चे बालासाहेब भक्त नहीं हैं. हम सच्चे बालासाहेब भक्त हैं. ईडी का दबाव है लेकिन उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेंगे.’ संजय राउत ने कहा कि वे शिवसेना के किसी खेमे की बात नहीं करेंगे, केवल अपनी पार्टी की बात करेंगे. शिवसेना आज भी मजबूत है. करीब 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं. जब वे मुंबई आएंगे तो आपको पता चलेगा कि किन परिस्थितियों में इन विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया.