Bihar:हल्दी लगाई मेहंदी सजाई. उसके साथ अग्नि के सात फेरे लगाने से पहले लड़की ने घर वालों को फेरे में फंसा दिया। हल्दी-मेहंदी के बाद दुल्हन के किसी और युवक के साथ भागने से समाज के ताने से तंग उसके भाई ने अपनी बहन की अर्थी निकाली।
पटना में करीब साढ़े 3 बजे जगन्नाथ यात्रा का हुआ प्रस्थान
परिवार के लिए उसे मरा हुआ घोषित कर कुश की लाश बनाकर उसे चिता तक पहुंचाया। इसके साथ ही विधि.विधान से उसके श्राद्ध की तैयारी भी कर ली। मामला बिहार के पूर्णिया जिले से है।