ग्रह क्लेश से तंग आकर युवक ने की गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह तड़के एक युवक ने गांव से आधा किलोमीटर दूर एक बगिया में नीम के पेड़ पर रस्सी से गले में फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब ग्रामींण शौचक्रिया को खेतों की तरफ गये तो नीम के पेड़ पर एक रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटकता देखा। शव लटकता होने की जानकारी पर भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान गांव निवासी एक युवक के रुप हुई। सूचना परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम ग्रह
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव दूल्हापुर खिरिया निवासी रघुनाथ सिंह लोधी पुत्र स्व बाबूराम शराब पीने के आदी थे। जिस बजह से घर में कलह रहती थी। परिजन शराब पीने की मना करते थे पर उनमें कोई बदलाव नहीं हो रहा था जिससे आये दिन कहा सुनी होती रहती थी।
सोमवार की सुवह पांच बजे के लगभग रघुनाथ सिंह उम्र लगभग 45 बर्ष घर से शौच क्रिया के लिए गांव से आधा किलोमीटर दूर एक बगिया किनारे पहुंचे और वहां खड़े नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर गले में डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब ग्रामींण शौचक्रिया के लिए खेत की तरफ गये तो बाग में युवक का शव लटकता देखा तो शोर मच गया और भीड़ जमा हो गई तो शव की पहचान रघुनाथ सिंह के रुप में हुई। जैसे ही रघुनाथ सिंह के घर पर सूचना आत्महत्या कर लेने की पहुंची तो घर में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। म्रतक ने अपने पीछे दो पुत्र आदेश कुमार उम्र 25 वर्ष अमरजीत उम्र19 वर्ष व दो पुत्री शिवा कुमारी उम्र 22 वर्ष अनामिका उम्र 16 वर्ष को छोड़ा है। चारों बच्चे अभी अविवाहित हैं। वही शिवा की शादी जनपद एटा थाना बागवाला के नगला कुहूलिया से रुकी हुई है पुत्री की शादी अक्टूबर में होनी है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।