अपराध
रो-रोकर थक गया चार माह का मासूम, पिता ने छीनी गोदें !
किशनी – गोकुलपुर सामूहिक नरसंहार कर बाद सुभाष यादव के परिवार में कोई पुरुष नहीं बचा है।सुभाष यादव व उनकी पत्नी वृद्ध हैं उनके तीनों बेटे इस नरसंहार में मौत के घाट उतर गए।बर्बर हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिववीर का बेटा चार माह का है।हमले में घायल शिववीर की पत्नी डॉली घायल है व उसका इलाज चल रहा है।वहीं उसका अबोध बेटा मां की आंचल के अभाव में लगातार रो रहा है।रविवार को परिवार की महिलाओं ने अबोध बच्चे को बोतल से दूध पिलाया वहीं तीन वर्षीय बेटी परी की आंखें भी घर में अपने पिता और मां को ढूंढ रही हैं।शिववीर ने हिंसक कदम उठाकर बच्चों को चाचा की गोद से मरहूम कर दिया।