अंतराष्ट्रीय

टिकटॉक के सीईओ ने भारत पर बैन को बताया काल्पनिक

वाशिंगटन: बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और कंपनी पर चीनी सरकार के संभावित प्रभाव के बीच टिकटॉक के सीईओ शौ ज़ी च्यू ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश हुए. च्यू को हाउस एनर्जी एंड कॉमर्स कमेटी के कई कड़े और महत्‍वपूर्ण सवालों का सामना करना पड़ा. टिकटॉक के सीईओ से ये पूछताछ लगभग चार घंटे तक चली. इस दौरान च्यू ने हर बार इस बात पर जोर दिया कि चीनी आईटी कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व वाला टिकटॉक ऐप चीनी सरकार के साथ डेटा शेयर नहीं करता है. साथ ही उन्‍होंने आश्वस्त किया कि अमेरिका में इसके 150 मिलियन यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है और वह इन्हें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के साथ शेयर नहीं करता है. च्यू ने कहा, “मुझे लगता है कि बताए गए बहुत सारे आरोप काल्पनिक और सैद्धांतिक हैं. मुझे अभी तक इसका कोई सबूत नहीं मिला है. भारत ने जिन आधार पर बैन लगाया था वो काल्पनिक हैं.”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button