उत्तर प्रदेश

मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

फतेहपुर। फतेहपुर (arrangement) में मोहर्रम की आठवीं तारीख पर दो स्थानों पर पलंग का मिलाप के साथ छूरी का मातम देखने को मिला। मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम (arrangement) किए हैं। जहां बड़ी संख्या में अकीदत मंद पहुंचकर ताजिए की जियारत करके चढ़ावा चढ़ाने का काम करेंगे।

मोहर्रम की पहली तारीख से ही चांदू मियां के ताजिए का इमामबाड़ा प्रतिदिन शाम को जियारत के लिए खोला जाता है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात होने से शांति पूर्वक मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा है। लोगों ने पलंगों पर फूल और प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सैय्यदवाड़ा मोहल्ले से उठने वाले पलंग के जुलूस में शिया समुदाय की ओर से नौहा ख्वानी के बीच बच्चे, बूढ़े और नौजवानों ने जंजीर कमा का मातम किया। जिले में मोहर्रम की आठवीं तारीख पर शिया समुदाय के लोगों ने नौहा ख्वानी के बीच पलंग के आगे पहले हाथ से मातम किया फिर जंजीर से मातम और कमा लगाकर अपना खून बहाया।

जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात रहा। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी बीच-बीच में जायजा लेते रहे। उधर शिया समुदाय में मजलिसों और नौहा ख्वानी का सिलसिला जारी रहा। आपको बता दें कि फतेहपुर की ताजिया देखने को अन्य जिलों से भी लोग आते हैं। शहर में तीन पलंगों का पहला मिलाप पीलू तले चौराहे और दूसरा मिलाप सैय्यदवाड़ा कूंड तालाब पर हुआ। पलंग का मिलाप देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button