राज्य

आम रास्ते पर मिट्टी डालकर लगाया बंधा

किशनी – समीम खां पुत्र जिलेदार खां निवासी सभापुर तरिहा ने तहरीर दी कि उनके गांव के सुमित व सतेन्द्र पुत्रगण गैंदालाल तथा गैंदालाल पुत्र दुलारेलाल ने आम रास्ते पर मिट्टी उलबा कर रास्ते को बंद कर दिया है। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो उक्त ने हरिजन एक्ट लगबाने की धमकी दी। उक्त लोगों के खिलाफ एक अन्य ब्यक्ति प्रशान्त पुत्र कालीचरण कश्यप ने भी तहरीर दी कि उक्त लोगों ने उनके खेत में जबरन शौचालय का पाइप कर दिया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पाइप तो निकलबा दिया पर उक्त लोग अभी भी उनको झूठे मुकद्दमों में फंसाने की धमकी देते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button