अंतराष्ट्रीयब्रेकिंग न्यूज़
भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया तिब्बत( तिब्बत )

तिब्बतः तिब्बत ( तिब्बत ) में आधीरात बाज आज करीब दो बजे भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया। भूकंप के जोरदार झटकों से तिब्बत थर्रा उठा है। भूकंप इतना अधिक शक्तिशाली था कि आधीरात को सो रहे तिब्बती लोगों को डर कर घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सुबह 02.41 बजे (आईएसटी) तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। आरंभिक तौर पर भूकंप से नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।