main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

बिहार में 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का शुभारंभ : मोदी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्‍य में विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में तेजी आ गई है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत हरसिद्धि पूर्वी चंपारण में हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और दुर्गापुर-बांका क्षेत्र में इंडियन ऑयल के नवनिर्मित बांका एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वे पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता (Election Code of Conduct) लागू होने के पहले तक प्रधानमंत्री बिहार में 16 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों से संवाद भी करेंगे। रविवार का कार्यक्रम इसी की कड़ी है। इसके पहले प्रधानमंत्री ने गुरुवार को बिहार में मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि विभागों से जुड़ी 294 करोड़ रुपयों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आगे भी प्रधानमंत्री 15, 18, 21 और 23 सितंबर को उदघाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कार्यक्रम की जानकारी दी है। दनके टृवीट के अनुसार दोपहर 12 बजे वे पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े तीन प्रमुख प्रोजेक्ट देश को समर्पित करेंगे। इनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन का दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल हैं।

हरसिद्धि के बॉटलिंग प्‍लांट से गोपालगंज व सीवान के लोगों की जरूरतें भी होंगी पूरी।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि व बांका में उत्‍साह। कार्यक्रम स्‍थलों पर भीड़ नहीं होगी। सीमित संख्‍या में आएंगे लोग।

बिहार में देंगे 901 करोड़ की सौगात

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 901 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से जुड़ी पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की 901 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का वर्चुअल समारोह के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किमी लंबी पाइपलाइन के साथ ही बांका में 131 करोड़ की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे 136 करोड़ की लागत से पूर्वी चंपारण के सुगौली में न्यू एलपीजी प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे।  उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी संबोधित करेंगे।

बिहार में दिए 84.91 लाख कनेक्शन, 1.42 करोड़ मुफ्त रिफिल

इंडियन ऑयल के राज्य प्रमुख व तेल विपणन कंपनियों के राज्य स्तरीय समन्वयक विभाष कुमार ने बताया कि देश के आठ करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने के लिए दो प्रमुख बॉटलिग प्लांट की स्थापना एवं क्षमता वृद्धि की गई है। बिहार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 से ही सरकार द्वारा 1366 करोड़ रुपये खर्च कर 84.91 लाख कनेक्शन दिया गया है। इससे अप्रैल 2014 की अपेक्षा 2020 अगस्त तक में लगभग 50 फीसद बढ़ कर 76.9 हो गया है। बिहार में 1.42 करोड़ मुफ्त एलपीजी रिफिल दिया गया। इसके तहत 1,111.7 करोड़ रुपये सीधे उज्ज्वला योजना के ग्राहकों के खातों में दिए गए।

चुनाव की घोषणा के पहले पीएम मोदी के छह कार्यक्रम

विदित हो कि गत विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी भारतीय जनता पाटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की तैयारी कर रही है। चुनाव की घोषणा के पहले उद्घाटन व शिलान्‍यास कार्यक्रमों के तहत हो रहे कार्यक्रमों को इसी नजर से देखा जा रहा है। इनमें पहला कार्यक्रम गुरुवार को हो चुकस है तो दूसरा रविवार को आज है। आगे प्रधानमंत्री 15, 18, 21 और 23 सितंबर को भी उदघाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे।

चुनाव के पहले पीएम मोदी ने बिहार के लिए खोला खजाना

बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने राज्‍य के लिए खजाना खोल दिया है। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में पीएम नमामि गंगा प्रोजेक्ट के तहत सीवेज ट्रीटमेंट तथा पटना में महत्वाकांक्षी रिवट फ्रंट योजना की भी शुरूआत करेंगे। आगे वे बिहार को रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट कर सौगातें भी देंगे।

चुनाव में दो दर्जन से अधिक रैलियां संभावित

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वाधिक रैलियां करवाने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले उद्घाटन व शिलान्यास के तहत छह कार्यक्रमों के बाद चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री की दो दर्जन से अधिक चुनावी रैलियां भी संभावित हैं। बीते विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री ने ताबड़तोड़ 30 रैलियां की थीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button