राज्य

वन विभाग को लकड़ी पकड़वाने के शक को लेकर एक परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर किया घायल

बिछवा,थाना क्षेत्र के गांव महरमई में दबंग लोगों ने एक परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया मामले की तहरीर पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
गांव महरमई निवासी ओमकार पुत्र गोरेलाल ने तहरीर देते हुए बताया की वन विभाग से लकड़ी पकड़वाने के शक को लेकर उसे व उसकी पत्नी रानी व नीता पत्नी राजेश कुमार को गांव निवासी अमर सिंह पुत्र रामपाल दिनेश, टिंकू , बंटू पुत्रगढ अमर सिंह ने लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया है उक्त लोग गांव के समीप लकड़ी काट रहे थे जिसे वन विभाग ने पकड़ लिया उक्त लोग उस पर और उसके परिवार पर लकड़ी पकड़वाने का शक कर रहे थे दरवाजे के बाहर आकर गाली दी जव विरोध किया तो सभी को मारा पीटा मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई है।

किसानों को अपनी उपज का धान बेचने में किसी भी स्तर पर असुविधा न हो, किसी के द्वारा किसानों का शोषण न किया जाए- जिलाधिकारी

घर में घुसकर मारपीट करने पर रिपोर्ट दर्ज 
बिछवा,थाना क्षेत्र के गांव जसर ऊ में खेत में बकरी जाने के विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव जसरऊ निवासी गिरीश चंद्रपुत्र नेकसू लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि खेत में बकरी जाने को लेकर उसे व उसके परिवार के लोगों को गांव निवासी अमन कुमार, अतुल कुमार, अंशुल कुमार पुत्रगढ़ राजू साधना पत्नी राजू सिंह ने घर में घुसकर मारपीट की साथ ही विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गाली गलौज दी मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button