अपराध

युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर उसकी पिटाई करने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजस्थान में उदयपुर के झाडोल थाना क्षेत्र में एक युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर उसकी पिटाई करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. थानाधिकारी श्रवण जोशी ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई थी.

ओला कराएगी ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी सर्विस मुहैया

उन्होंने बताया कि पीड़ित दुर्गेश लाल (25) की ओर से दायर शिकायत के आधार पर आरोपी प्रभुलाल (26), राजू (21) और भेरूलाल (27) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 143, 342,365 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

श्रवण जोशी ने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है तीनों आरोपी दुर्गेश का अपहरण कर उसे जंगल में ले गये, जहां उसे एक पेड़ से उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई की. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रभुलाल को दुर्गेश पर उसकी बहन को भगा ले जाने का शक था, जिस कारण पीड़ित की पिटाई की गई. घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ था.

उन्होंने बताया कि प्रभुलाल की बहन ने दुर्गेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रविवार को थाने में एक शिकायत दायर की, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एक मामला दर्ज किया और इसकी जांच की जा रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button