उत्तर प्रदेश

मोबाइल टावर पर हाथ साफ करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर : औग रेलवे स्टेशन के खदरा अंडरपास से विभिन्न मोबाइल टावर पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के दबोचे में आ गए l निशानदेही पर मोबाइल टावर की 17 बैटरी के साथ केमिकल और उपकरण भी बरामद किए गए हैं l पकड़ में आए साथियों ने जिस तरह से अपने धंधे का खुलासा किया, उसे 10 घटनाओं का वर्क आउट हो गया l

सपा के प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मिलकर बधाया ढांढ़स, हत्या की घटनाओं को लेकर परिजनों से ली जानकारी

पुलिस को यह सफलता खदरा अंडरपास में भोर पहर मिली l बिना नंबर की अपाचे बाइक में सवार तीन संदिग्धों को एक प्लास्टिक बोरी में गला हुआ बैटरी का रांगा के साथ पकड़ा गया l जिनकी पहचान राम सजीवन रैदास निवासी नारायणपुर स्टेट थाना चकेरी व गोलू उर्फ राजकुमार रैदास निवासी नारायणपुर थाना चकेरी जिला कानपुर नगर के रूप में हुई है l अभियुक्तों ने जिन घटनाओं की जानकारी दी l जिसमें टावर की बैटरी तथा इससे संबंधित चोरी का सामान ग्राम बसवानपुर स्थित बंद पड़े एक ईट भट्टे में छुपा कर रखे जाने की बात बताई l पुलिस ने अभियुक्तों की निस्संदेही पर 17 बैटरी तीन पावर केवल, 36 बैटरी कैप, साढ़े पांच किलो रांगा भी बरामद किया है l पुलिस कप्तान उदय शंकर सिंह ने बताया कि जनपद के थाना बिंदकी,कल्याणपुर, राधानगर,औग, थाना क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर को इस गिरोह ने निशाना बनाया l जिसमें होलापुर टावर से 24 बैटरी व तार, करचलपुर टावर से 21 बैटरी, भवानीपुर टावर से 24 बैटरी, व खजुआ अंतर्गत घोड़हा टावर से 81 बैटरी व जाफराबाद टावर से 21 बैटरी, तेंदुली टावर से 24 बैटरी, कंसपुर जिओ टावर से पांच बैटरी, गुगौली टावर से 24 बैटरी, आदि जगहों से चोरी किए जाने का कबूल नामा किया l पुलिस को थाना चकेरी के नारायण स्टेट निवासी राम सजीवन रविदास और गोलू उर्फ राजकुमार निवासी नारायणपुर की तलाश है l हीरो के लोग सायरन का तार काटकर मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य उपकरण चुराते थे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button