प्रमुख ख़बरें

लग्जरी कार में अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण परीक्षण, तीन शातिर दबोचे

मेरठ:सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेरठ में जानीखुर्द क्षेत्र के टिकरी गांव के पास से भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार के अंदर अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण परीक्षण कर रहे थे। मुख्य आरोपी कार और अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गया। चार आरोपियों के खिलाफ जानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हरियाणा के सोनीपत जिले के जिला स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक ने बताया कि काफी समय से उन्हें सूचना मिल रही थी कि एक गिरोह कार में अल्ट्रासाउंड मशीन से चलते फिरते भ्रूण परीक्षण करता है। इसके लिए वह भ्रूण परीक्षण करने के लिए 30 हजार से 35 हजार रुपये तक लेते हैं।

सपा नेता की दबंगई, एक घर पर की अंधाधुंध फायरिंग, मची अफसरा-तफरी, ईद पर हुआ था विवाद

बताया गया कि काफी प्रयास के बाद इस गिरोह से उनकी टीम के सदस्य ने चार दिन पूर्व ग्राहक बनकर दो महिलाओं का भ्रूण परीक्षण करने के लिए संपर्क किया। गिरोह के सदस्य ने उनसे 70 हजार रुपये पहले मांगे। भ्रूण परीक्षण करने के लिए कौन सा दिन तय होना है, इसके लिए बाद में बताने के लिए कहा गया। सोमवार सुबह भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह के सदस्यों ने कॉल कर उन्हें जानी गंगनहर के पास पैसे लेकर भ्रूण परीक्षण के लिए बुलाया। सोनीपत के स्वास्थ्य विभाग की टीम दो पुलिस कर्मियों के साथ भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह को मौके पर पकड़ने के लिए लग गई। दोपहर बाद एक ब्रेजा कार से भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह के सदस्य जानी गंगनहर पुल के पास गांव टिकरी के रास्ते पर पहुंचे। वह कार में अल्ट्रासाउंड मशीन लिए थे। तय रुपये लेने के बाद वह एक महिला का अल्ट्रासाउंड करने लगे। इस बीच हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। टीम को देखकर आरोपी मौके से भागने लगे।
वहीं, अल्ट्रासाउंड करने वाला मुख्य आरोपी नरेंद्र निवासी सोनीपत अल्ट्रासाउंड मशीन सहित कार लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि मौके से शक्ति सिंह पुत्र आशाराम निवासी बागपत, शौकीन पुत्र बल्ला निवासी गांव सांदल खुर्द सोनीपत और शहजाद पुत्र इंतजार निवासी राजपुर थाना सिंघावाली जिला हापुड़ को पकड़ लिया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button