कानपुर व्यापारी के शरीर में तीन किडनी
कानपुर । आमतौर (kidney) पर इंसानों में दो ही किडनी (kidney) होती है। कुछ लोगों के एक किडनी के मामले भी सामने आये है। एक नया मामला सामने आया है जिसमें कानपुर के व्यापारी सुशील गुप्ता के के तीन किडनी है। शनिवार को 50 महिलाओं ने अंगदान की शपथ ली है। उन्होंने बताया की इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में अभी तक साढ़े तीन हजार संकल्प पत्र भरवाएं जा चुके है।
इसके साथ ही 243 मृत शरीर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को दान किये जा चुके है। हालांकि मेडिकल की दुनियां के जानकार बताते है कि ऐसा मामला रेयर देखने को मिलता है। सुशील तीन किडनी के साथ सामान्य जीवन यापन कर रहे है। रिपोर्ट में सामने आया कि तीनों किडनी सामान्य तरीके से कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि लेफ्ट साइड उनकी दो किडनी है, जबकि राइट साइड एक किडनी है। नारायणा मेडिकल एंड रिचर्स सेंटर के डॉक्टर गोपी कुम्हार ने बताया, कि तीन किडनी के साथ पैदा होने वाले लोगों को गर्भ में पल रहे भ्रूण के विकसित होने के क्रम में एक बड से एक तरफ दो किडनी विकसित हो जाती हैं। जिसके कारण व्यक्ति के शरीर में तीन किडनी हो जाती हैं।
उन्होंने बताया ऐसे लोगों को विशेष सावधानी बरतने कि जरूरत रहती है। आमतौर पर दोनों तरफ एक एक किडनी शरीर में कार्य करती है। हालांकि ऐसे लोगों को एक्स्ट्रा सावधान रहने की जरूरत रहती है। देश में पांच किडनी के भी मामले सामने आ चुके है। युग दधीचि देहदान संस्था के आव्हान पर अपनी दोनों आंखें दान करने का संकल्प लेने के दौरान यह मामला सामने आया।