बिहार

ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत(ट्रेन की चपेट)

बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पबजी गेम खेलने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर बैठकर तीन किशोर पबजी खेल रहे थे। इस दौरान तीनों ने कान में ईयरफोन भी लगा रखा था। इसी बीच ट्रेन आ गई और आवाज नहीं सुन पाने की वजह से तीनों किशोर ट्रेन की चपेट  (ट्रेन की चपेट) में आ गए। इस घटना में तीनों किशोरों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रेन से कटकर हुई मौत
दरअसल, बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेलने के दौरान तीन किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला के पास स्थित रॉयल स्कूल के पास नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की है। मृत किशोरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।

कान में लगाया था ईयरफोन
बताया जा रहा है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी। इसी दौरान तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे। तीनों किशोरों ने कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन आने का पता नहीं चला। ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई देने की वजह से तीनों किशोर घटना के शिकार हो गए और मौत के मुंह में समा गए। घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ (वन) विवेक दीप एवं आरपीएफ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गए हैं। सभी परिजन अपने-अपने मृत बच्चों के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। काड़ी मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button