पालीटेक्निक,मैनपुरी परिसर में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ
मैनपुरी ,समारोह के प्रथम दिवस पर संस्था की प्रथम वर्ष इलेक्ट्रोनिक्स इंजिनियरिंग की छात्राओं सुश्री शिल्पी शाक्य,प्रिंसी सिंह,उजाली,तनु,दीक्षा ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से प्रदेश की ब्रज भूमि ,अवधि संस्कृति तथा लोक नृत्य कजरी की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी |
बरनाहल देहुली मार्ग की हालत खस्ता
इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य डा.यू.एस.यादव ने छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस शुभकामनाएँ दी और छात्र-छात्राओं को बताया कि साल 1950 से पहले उत्तर प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था साथ ही श्री यादव ने प्रदेश की इतिहासिक, भोगौलिक, सास्कृतिक तथ्यों से अवगत कराया| इस अवसर पर संस्था के विभागाध्यक्ष इंजी मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को उत्तर प्रदेश की विभिन्न एतिहासिक धरोहरों से अवगत कराया तथा इस समारोह के उद्देश्य को विस्तार में बताया |
इस कार्यक्रम का ओजपूर्ण संचालन इंजी मधुरिमा गुप्ता ,व्याख्याता इलेक्ट्रोनिक्स इंजी.द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर संस्था के क्रीड़ा अधिकारी इंजी धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं अन्य अधिकारीगण इंजी नवनीत यादव ,इंजी भूपेन्द्र रतन, इंजी संजीव कुमार गुप्ता, इंजी शरद यादव, डा.दुजेन्द्र पांडे,रमण बाबू अजय यादव, अरजेश पाल सिंह, तथा कर्मचारीगण यू.एस.तिवारी, रविप्रभा, सुनीता देवी, राजवीर सिंह यादव, रज्जन लाल, विनोद कुमार एवं सुधीर कुमार तथा छात्र गीतम कुमार,सत्यम विश्वकर्मा,विनय कुशवाहा,नितिन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका अदा की|