राज्य

कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी मात्रा में नकदी( huge amount of cash) के साथ पकड़ा गया है

हावड़ा (पश्चिम बंगाल). झारखंड से कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से भारी मात्रा में नकदी ( huge amount of cash) बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वाति भंगालिया ने शनिवार को यह जानकारी दी. नकदी की संख्या को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि काउंटिंग मशीन आने के बाद ही इसकी गिनती हो सकेगी. कांग्रेस के जिन तीन विधायकों को पकड़ा गया है, उनके नाम हैं- जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी के विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन बिक्सल. तीनों कांग्रेसी विधायक एक ही गाड़ी पर सवार थे और पूर्व मिदनापुर की ओर जा रहे थे. शनिवार देर शाम इनकी गाड़ी को पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया और तलाशी ली गई.

बताया जा रहा है कि गाड़ी में भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोका गया. कार के अंदर जामताड़ा के तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी थे. गाड़ी के अंदर बेहिसाब नकदी मिली है.

एसपी ने बताया कि नकदी कितना है, यह बता पाना फिलहाल संभव नहीं है. बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. काउंटिंग मशीन से नकदी की गिनती की जायेगी. उन्होंने कहा, ‘विधायकों से पूछताछ की जा रही है. गाड़ी पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ था. मामले की जांच जारी है.’

इतनी बड़ी संख्या में नकदी बरामद होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. झारखंड के पार्टी महासिचव आदित्य साहू ने कहा, ‘जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इससे पहले भी झारखंड में-अधिकारियों के घरों में बड़ी मात्रा में नकदी पकड़ी गई थी. वे जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल दूसरे कामों में करते हैं. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और यह सामने आया.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button