अपराध
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन बाइक सवार की मौत !
रायबरेली -: ( सलोन ) -: बारात में शामिल होकर लौट रहे बाइक पर तीन युवकों को राख से भरे हुए टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया,घटना में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोतवाली क्षेत्र के बल्लू का पुरवा,मजरे पकसरावां निवासी अखिलेश सरोज (24) वर्ष पुत्र मोहन लाल अपने ही पारिवारिक भतीजे गोविन्द सरोज, निवासी पुरे खिली और अपने रिश्तेदार संग्राम सरोज के साथ गौसपुर गाँव में एक बारात में शामिल होने गए थे।रात में वापस लौटते समय रोहनिया सीएचसी के निकट ऊंचाहार सलोन मार्ग पर तरईया मोड़ पर जैसे ही वह पहुंचे तभी तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कैप्सूल टैंकर से उनकी टक्कर लग गई।
राख से भरे टैंकर की टक्कर से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना के दौरान एक युवक अखिलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा दोनों घायलों गोविन्द और संग्राम को इलाज के लिए सलोन सीएचसी मे भर्ती कराया गया था।जहां संग्राम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, और गोविंद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। परंतु गंभीर रूप से घायल होने की वजह से गोविंद की भी जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
सलोन थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को इलाज के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती करा दिया।
इलाज के दौरान तीनों युवकों की अलग-अलग स्वास्थ्य केन्द्रो पर मौत हो गई है। जिनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।और पूरे मामले में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी गई है। दुर्घटना के दौरान टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है।वहीं चालक टैंकर छोड़ कर फरार है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया जाएगा।