
लखनऊ -: लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से टॉप्स झपटने की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण कर लिया है। इस मामले में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के निर्देशन में गठित सर्विलांस सेल और गोसाईगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से पीड़िता के कान से लूटा गया टॉप्स और घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
घटना 27 अप्रैल को उस समय हुई जब वादी आदित्य कुमार रावत अपनी मां को लेकर बाइक से गोसाईगंज से घर लौट रहे थे। सुल्तानपुर रोड पर ग्राम कबीरपुर के पास पीछे से आई एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उनकी मां के बाएं कान से टॉप्स झपट लिए और तेजी से फरार हो गए।
मामले की जानकारी पर तत्काल थाना गोसाईगंज में प्राथमिकी दर्ज की गई और घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अन्य तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
2 मई को पुलिस ने कबीरपुर से पहले इंदिरा नहर के पास से दोनों मुख्य अभियुक्तों अर्जुन रावत और उदयराज को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों घटना के समय उसी अपाचे बाइक से मौके पर मौजूद थे, जिसे बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि लूट में शामिल दोनों युवक नशे के आदी हैं और जब पैसों की जरूरत होती है, तो ऐसे अपराधों को अंजाम देते हैं।
अभियुक्तों ने बताया कि लूट के जेवरात को वे अर्जुन की बहन मोहिनी की मदद से ज्वैलर्स की दुकानों पर बेच देते हैं, क्योंकि महिला की मौजूदगी की वजह से उन पर शक नहीं होता। इस मामले में भी उन्होंने लूटा गया टॉप्स नीलमथा स्थित रस्तोगी ज्वैलर्स पर 26,200 रुपये में बेचा था। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त टॉप्स दुकान से बरामद कर लिया है। मोहिनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है,
जिसने स्वीकार किया कि वह लूटे गए जेवरात को अपनी पहचान बताकर विभिन्न दुकानों पर बेचती थी।गिरफ्तार अभियुक्तों में अर्जुन रावत, निवासी सल्लाहीमऊ थाना बीबीडी, लखनऊ; उदयराज, निवासी मीसा थाना गोसाईगंज, लखनऊ; और मोहिनी, निवासी नीलमथा थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि अर्जुन रावत के विरुद्ध पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट जैसे मामले शामिल हैं।
उदयराज और मोहिनी का नाम भी मौजूदा मुकदमे में शामिल किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस सफल गिरफ्तारी और अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।यदि आप चाहें तो मैं इस खबर को वीडियो स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया पोस्ट के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ।