main slideअपराधउत्तर प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से तीन जानवरों की मौत. मासूम किशोर घायल !

बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव जिरौली में आकाशीय बिजली गिरने से शाम 5:00 बजे के लगभग 1 किसान के तीन जानवर एक बकरा दो बकरियों की मौत हो गई साथी एक मासूम 8 वर्षीय बालक बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया मामले की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है। गांव जिरौली निवासी कामेन्दर पुत्र जोगेंद्र परिहार के घर के बाहर एक नीम के पेड़ के नीचे एक बकरा ब दो बकरियां बंघी हुई थी शाम 5:00 बजे के लगभग मौसम बिगड़ने के बाद आकाशीय बिजली तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी जिससे पेड़ को नुकसान पहुंचा साथ ही तीनों जानवरों की मौके पर ही तत्काल मौत हो गई। पास ही खेल रहा उनका 8 वर्षीय पुत्र सूरज भी इस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया है मामले की सूचना खेती लेखपाल को दी गई है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button